फालोअप: शादी के 18 दिन पूर्व ट्रेन के आगे कूदी थी युवती

Uncategorized

FARRUKHABAD : रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के जसमई दरबाजे के निकट बने आउटर से कुछ दूरी पर बीते दिन एक युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद परिजन जीआरपी थाने पहुंचे और युवती की शिनाख्त कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवती का विवाह 18 दिन बाद होना था।yuvati

घटना के समय रेलवे ट्रेक पर कमर से दो टुकड़े हुआ युवती का शरीर इस बात का उसी दिन चीख चीख कर गवाही दे रहा था कि युवती ने खुद मौत को गले लगाया है। बीते बुधवार को दोपहर 12 बजे फर्रुखाबाद से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी से टकराकर एक 21 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली थी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

शिनाख्त न हो  पाने के कारण जीआरपी ने शव को अपनी कब्जे में ले लिया था। मीडिया में खबर प्रकाशित हुई तो मृतक के नाना राजेश कुमार  जीआरपी थाने पहुंचे और युवती की शिनाख्त अपनी पुत्री रीना के रूप में की। युवती के मामा नरेन्द्र ने बताया कि 18 दिन बाद 25 नवम्बर को बारहदेवी कानपुर निवासी बृजेश पुत्र दयाराम के साथ उनकी भांजी का विवाह होना था। जिसके लिए वह दहेज में देने को चार पहिया का वाहन खरीदने जा रहे थे। वाहन के कागज में लगाने के लिए फोटो की आवश्यकता थी। रीना घर से फोटो खिंचाने की बात कहकर निकली फिर दोबारा घर नहीं पहुंची। पिता रक्षपाल निवासी आवास विकास व मां गिरजादेवी भी पहुचे.

परिजनों ने किसी भी तरह के विवाद से इंकार किया। लेकिन सूत्रों की मानें तो किशोरी होने वाले अपने विवाह से खुश नहीं थी और परिजनों से इस बात को लेकर उसका विवाद भी हुआ था।