शिक्षक नेता के पुत्र को दबंगों ने पीटा, आक्रोषित लोगों ने कोतवाली घेरी

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुराने विवाद को लेकर अचानक शिक्षक नेता के पुत्र को उस समय कुछ दबंग युवकों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। जब वह रेलवे रोड स्थित एक सिनेमाहाल में फिल्म देखने गया था। सूचना पर घायल के कुछ परिचित लोग पहुंचे और उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जानकारी होने पर घायल के पिता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कोतवाली आ धमके और कोतवाली में जमकर बबाल काटा।inspector rajeswar singh

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छक्का नाजिर कूंचा का है। जहां रहने वाले शिक्षक नेता लालाराम दुबे का पुत्र रजत दुबे दोपहर तीन बजे रेलवे रोड स्थित सिनेमाघर में अपने साथी रजत दीक्षित, अंकित, नितिन व कमल के साथ फिल्म देखने गया था। उसी दौरान गढ़ी कोहना निवासी मुदरीश पुत्र सरवर, शाहरुख पुत्र अंसार, निजात पुत्र अज्ञात, शानू पुत्र नबाब व मोहन शर्मा आ गये और शिक्षक नेता के पुत्र रजत दुबे पर बुरी तरह टूट पड़े।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

rajatरजत को मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में रजत को घटना स्थल पर छोड़कर आरोपी फरार हो गये। सूचना मिलने पर रजत के कुछ परिचित सुधाकर व शैलेश मौके पर पुहुंचे और परिजनों को सूचना देकर घायल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही शिक्षक नेता लालाराम दुबे अपने कई दर्जन साथियों के साथ कोतवाली आ गये और कोतवाल के सामने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने एफआईआर का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।  घायल के पिता लालाराम दुबे ने कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।