चौपाल पर सो रहे वृद्ध को गोली मारी

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम चौखड़िया में चौपाल पर सो रहे एक वृद्व को बदमाशों ने बुलाकर पूछताछ के बाद गोली मारकर घायल कर दिया। घायल वृद्व को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया।vradh ko goli mari

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कोतवाली कायमगंज के गांव चौखडिय़ा निवासी सूबेदार पुत्र ब्रजलाल यादव रोज की भाँति अपनी चौपाल पर सो रहे थे। रात लगभग १२ बजे लगभग आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने उसे बुलाकर उसका नाम पूछा उसके बाद उसके पुत्रों के बारे में जानकारी की उसी समय बदमाशों ने उसके ऊपर  फायरिंग शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया। । बदमाश उसे मरा समझकर भाग गये। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गये और घटनास्थल की ओर दौड़े।

पड़ोस के बनवारीलाल ने घायल के घर जाकर सूचना दी। तब परिजन मौके पर पहुंचे। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घायल को रात में ही उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। घायल के पुत्र श्यामसिंह ने अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।