वोटर नेताओं से पैसा लेकर स्वविवेक से मतदान करे: डा0 राजेश्वर सिंह

Uncategorized

FARRUKHABAD भारतीय जनता पार्टी में लोकसभा टिकट के दावेदार डा0 राजेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न पार्टियों के नेता जनता से वोट लेने के लिए पैसे बांटते हैं। ऐसे में भ्रष्ट नेताओं से पैसे लेकर जनता को ईमानदार प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए। जिससे जनपद में विकास कार्य तेज हो सकें।RAJESHWAR SINGH

आवास विकास स्थित एक शिक्षण संस्थान में बुलायी गयी पत्रकार वार्ता में बोलते हुए डा0 राजेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान में जिस तरह की वयानबाजी भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पर की जा रही है वह असंसदीय है। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद के द्वारा नरेन्द्र मोदी को चाय बेचने वाला बताया गया और कहा गया कि चाय बेचने वाला क्या सरकार चलायेगा। उन्होंने कहा कि तो क्या लाखों, करोड़ों में भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्री क्या सरकार चलायेंगे। ऐसे में जनता को निर्णय करना है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

उन्होंने कहा कि अगर कभी वह संसद पहुंचे तो फर्रुखाबाद में पांच लाख बच्चों की शिक्षा और 20 लाख लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था पर अमल कर आवश्यक कार्यवाही करवायी जायेगी। उन्होंने कायमगंज, कमालगंज और जहानगंज में युवा कार्यकर्ताओं को 107/16 के तहत कार्यवाही करने और पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की बात पर नाराजगी जतायी। लेकिन श्री सिंह पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी टिकट की दावेदारी और संसद पहुंचने की बात में इतने मसगूल हो गये कि उन्होंने वार्ता में मौजूद पत्रकारों के समने कह डाला कि वर्तमान में विभिन्न पार्टियों के नेता भ्रष्ट हैं और उन्होंने भ्रष्टाचार करके जो पैसा कमाया है वह जनता का है। जनता नेताओं से वोट देने के नाम से पैसे ले और ईमानदार प्रत्याशी को वोट दे।

क्या यह वयान प्रश्न खड़े करने लायक नहीं है कि जिस भ्रष्टाचार की बात डा0 राजेश्वर सिंह ने पत्रकारों के सामने अन्य नेताओं के लिए कही वहीं क्या यह आम जनता को भ्रष्टाचार के गर्त में धकेलने के लिए काफी नहीं। फिलहाल उनके इस वयान से वार्ता में मौजूद अन्य लोग भी कौतूहल में पड़ गये।

इस दौरान मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत महाजन, कंपिल नगर अध्यक्ष किशनू चतुर्वेदी, युवा मोर्चा के जिला मंत्री शोले ठाकुर, राम जी तिवारी, मृदुल कटियार, विनोद कुमार, कमलेश बाथम आदि मौजूद रहे।

खबर प्रकाशित होने के बाद डा0 राजेश्वर सिंह ने फोन पर बताया कि उन्होंने यह वयान पत्रकार वार्ता समाप्त होने के बाद दिया था। सलमान खुर्शीद के द्वारा क्षेत्र की जनता को पैसे देकर वोट डालने की बात चल रही थी। जिस पर उन्होंने दूसरे नेताओं से पैसे लेकर ईमानदार प्रत्याशी को स्वविवेक से चुनने की बात कही थी।