प्रदेश में जल्द ही बंटेगा कन्या विद्याधन

Uncategorized

Akhilesh Yadavलखनऊ: कन्या विद्या धन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही छात्राओं को जल्द ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जल्द ही इस बारे में शासन की ओर से आदेश दिया जा सकता है। इस योजना के तहत छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए तीस हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने मंगलवार को यहां ंिवभागीय अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी। यह बैठक सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन, फंड भुगतान के लिए अधिकारियों को अभी से ही सचेत हो जाने का निर्देश दिया। कहा कि जिस तरह पिछले साल 30 जून तक सभी रिटायर कर्मचारियों शिक्षकों को उनके पेंशन फंड का भुगतान किया गया, उसी प्रकार इस बार भी किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की भी समीक्षा की गई। शिक्षा निदेशक ने कहा कि तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। केंद्रों का निर्धारण पूरी शुचिता से किया जाए। कहा कि परीक्षा फार्म आनलाइन किए जाने से वित्त विहीन विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के स्तर पर क्रियान्वित किया जाए।