जिलाधिकारी ने लिया मतदाता पंजीकरण शिविर का जायजा

Uncategorized

Kaimganj2फर्रुखाबाद: कायमगंज: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा/विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकरण का अभियान 1 अक्टूबर से शुरू हो गया था। इसी को मद्देनजर रखते हुये जिलाधिकारी पवन कुमार, अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह, उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने नगर के एल वाई डिग्री कालेज में आयोजित छात्रा छात्राओं के वोट बनबाने हेतु लगाये गये मतदाता शिविर का निरीक्षण किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
KAIMGANJ1निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कायमगंज ने कालेज में उपस्थित बीएलओ एवं छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि वे विधान सभा मतदाता सूचियों के कार्य में पूरी गंभीरता बरतें और पुनरीक्षण के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि क्षेत्र में रहने वाला एक भी 18 वर्ष से ऊपर की आयु का व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित नहीं रहना चाहिये। इसी के साथ यह भी ध्यान रखा जाये कि ऐसे लोग जो क्षेत्र में अब नहीं रह रहे हैं अथवा जिनके वोट दूसरी जगहों पर बनें हुये हैं अथवा जिनकी मृत्यु हो चुकी हैं, ऐसे लोगों के नाम पुनरीक्षण के दौरान निर्धारित कार्रवाई करते हुये मतदाता सूची से बाहर कर दिये जायें। उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि मतदाता सूचियों को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य राष्ट्रीय कार्य है। इसलिए इस कार्य को वरीयता के साथ निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मतदाता सूचियों में वोट बनाने का कार्य चलेगा।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि सूची को त्रुटि रहित तैयार करना और कराना आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बीएलओ को बताया कि आप लोग भारत निर्वाचन आयोग के आधीन कार्य कर रहे हैं। इसलिए अपने कार्य की गरिमा के अनुरूप अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होंने बीएलओ को निर्देश देते हुये कहा कि कार्य को निष्ठा और लगन के साथ पूरा करें और अगर कोई कार्य के दौरान परेशानी या समस्या आती है तो उसके निराकरण के लिए तत्काल हमें सूचित करें। अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि जिनकी उम्र जनवरी को 18 वर्ष की हो रही है। वह सभी लोग अपना मतदाता सूची में पंजीकरण करा लें। उन्होंने कहा कि छात्र और छात्राएं अपने परिवार और आसपास रिश्तेदारों से भी बात कर इस कार्य में बढ़ चढकर हिस्सा लें और ज्यादा ज्यादा लोगों के वोट बनबाये। कोई भी व्यक्ति बिना वोट के छूटना नहीं चाहिये।

वहीं जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वोट बनाने की पात्रता यह है कि वह भारत का नागरिक हो और जिसकी उम्र 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूर्ण कर रही हो। वह वोट बनबाने के लिए पात्र होगा। उन्होंने बताया कि आपके गांव, शहर, मुहल्लों में वोट बनाने की प्रक्रिया के लिए बीएलओ को तैनात किया गया है। नये मतदाता बनने के लिए फार्म 6, विदेश मंे रहने वाले भारतीयों नागरिकों के लिए फार्म 6ए, किसी मतदाता का नाम शामिल होने पर आपत्ति एवं नाम हटवाने के लिए फार्म 7, मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि शुद्ध करने एवं फोटो शामिल करने हेतु फार्म 8, एक ही विधान सभा क्षेत्र मंे पोलिंग बूथ परिवर्तन हेतु फार्म 8ए को भरकर अपने मतदाता केन्द्रों पर बीएलओ के पास जमा करें। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर दिन रविवार को मतदाता केन्द्रों पर पंजीकरण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसमें क्षेत्र के सभी मतदाता अपना पंजीकरण कराकर अपना वोट बनबाये। उन्होंने वहां मौजूद छात्र छात्राओं से पहचान पत्र होने या न होने की जानकारी ली। उन्होंने वहां मौजूद छात्र छात्राओं से कहा इस कार्य में वह प्रशासन का सहयोग करें। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को वोट बनबाने के लिए जागरूक करें और मतदाता पंजीकरण से सम्बन्धित फार्माें का भी निरीक्षण कर लें कि व्यक्ति द्वारा भरा फार्म सही है या नहीं। उन्होंने वहां मौजूद छात्र छात्राओं में रामप्रकाश और खूशबू को पास बुलाकर उनके द्वारा भरे हुये फार्माें की प्रसंशा की और वहां मौजूद अध्यापक योगश कुमार को कहा कि इन दोनों बच्चों के नाम मुख्यालय पर भेजो और इन दोनों बच्चों को इस कार्य मंे लगा दो। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को एक विशेष अभियान चलाकर सभी बच्चों के मतदाता पहचान पत्रों का वितरण कराया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राम बरन चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार रावत मौजूद रहे।