मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के चलते डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

Uncategorized

kaimganj3फर्रुखाबाद: कायमगंज: मुख्यमंत्री के संभावित नगर आगमन को लेकर जिले के आला अधिकारियों ने कायमगंज आकर मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नगर में घूम घूमकर उनके हैलीपैड एवं समारोह स्थल तक जाने वाली रास्ते का बारीकी से निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक शादी समारोह में आगमन के संभावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामबरन चौरसिया, उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक रावत एवं कोतवाली एसएसआई महिपत सिंह गौर ने नगर के मुहल्ला चिलौली पठान में पहुंचकर मुख्यमंत्री के समारोह स्थल एवं  हैलीपैड, हैलीपैड से समारोह स्थल तक जाने वाले रास्तों का बारीकी से निरीक्षण किया और पूरी चिलौली पठान में घूमकर हैलीपैड के लिए जगह का निरीक्षण किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सम्भवतः पूर्व विधायक एवं यूपिका चेयरमैन रहे अनबार मोहम्मद खां के भतीजे की शादी नगर के ही मुहल्ला चिलौली पठान के सलमान खां की पुत्री के साथ हो रही है। स्वर्गीय अनबार मोहम्मद खां के समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बहुत ही नजदीकी थे और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। इसी कारण मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 अक्टूबर को इस शादी समारोह में शामिल होने की पूरी संभावना है। जिसको लेकर जिले के समस्त विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।