पुतला फूंकने वालों ने फिर फूंका पुतला

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में पुतला फूंकने का भी एक रिवाज सा बन चुका है। चाहे आतंकबादी घटनायें हों, बलात्कार की घटनायें हों, राजनैतिक विवाद VIKAS MANCH PUTLAहो या अन्य कुछ बस पुतला फूंकने वाले हो गये सक्रिय। जनपद में लगभग आधा दर्जन संगठन ऐसे हैं जो असमाजिक तत्वों के विरुद्व पुतला फूंकने के लिए माचिस तेल तैयार ही रखते हैं, घटना मालूम हुई कि फूंक दिया पुतला।

[bannergarden id=”8″]
दिल्ली में बीते दिन पांच वर्षीय बालिका के साथ हुए रेप की घटना के बाद दिल्ली सरकार के विरुद्व पुतला फूंकने का दौर लगभग पूरे देश में जारी हुआ तो जनपद के संगठन भी सक्रिय हो गये। रविवार को लगभग आधा दर्जन संगठनों ने दिल्ली सरकार की निंदा करते हुए पुतला फूंको अभियान चलाया। जिसके अन्तर्गत फर्रुखाबाद विकास मंच कार्यकर्ताओं ने चौक पर इकट्ठे होकर शीला दीक्षित के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक दिया।

[bannergarden id=”11″]

इस दौरान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह लड़कियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है और दरिन्दगी की जा रही है उसका सीधा दोष दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर आता है। दिल्ली मे कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। ऐसी मुख्यमंत्री को स्वयं ही इस्तीमा दे देना चाहिए। वहीं उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि बलात्कार के लिए कानून भी कड़े किये जाने चाहिए। जिससे बलात्कारी इस तरह के घिनौने कृत्य करने से बचें। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि रेप पीड़िता को कम से कम 10 लाख की एफडी दी जाये और बलात्कारियों को फांसी की सजा।

इस दौरान विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन, पवन गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुदीप दुबे, रमाकांत राठौर, अविरल पाण्डेय, वासू आदि मौजूद रहे।