उल्टा नाम जपा जग जाना, बाल्मीकि भये ब्रह्म समाना

Uncategorized

FARRUKHABAD : महाऋषि बाल्मकि की जयंती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा को देखकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गये। रामायण की चौपाइयों की धुनों और भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। बाल्मीकि समाज की ओर से दरीबा पश्चिम पूर्व के बाल्मकि मंदिर से शुरू की गयी शोभायात्रा शहर के नाला मछरट्टा, लोहाई रोड, चौक होते हुए रेलवे रोड स्थित बाल्मीकि आश्रम में सम्पन्न हुई।maharishi

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शोभायात्रा में महर्षि बाल्मीकि, काली का अखाड़ा, भगवान गणेश, भगवान श्रीकृष्ण आदि की भव्य झांकियां सजायी गयीं। झांकियों का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ आरती उतारकर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। इस दौरान काली का अखाड़ा लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना रहा।devi