गेस्टहाउस के मालिक की पुत्री को ले जाने का प्रयास

Uncategorized

FARRUKHABAD : प्रातः गेस्टहाउस के मालिक की पुत्री को उस समय ले जाने का प्रयास किया गया जब वह अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी वहां आकर एक युवक लड़की को ले जाने लगा। लेकिन परिजनों ने यह सब देख लिया तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। लोगों ने उसे कुछ दूरी पर दौड़ाकर पकड़ लिया व जमकर पिटायी के बाद पुलिस को सौंप दिया।brajkishor

शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर निवासी खुशहाली गेस्टहाउस के मालिक बृजकिशोर दुबे की 7 वर्षीय पुत्री खुशहाली दुबे को पकड़ने का प्रयास किया गया। तकरीबन साढ़े 6 बजे खुशहाली अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी खटकपुरा निवासी जरदोजी कारीगर इरशाद पुत्र अब्दुल रशीद वहां पहुंच गया और खुशहाली को ले जाने का प्रयास करने लगा। गेस्टहाउस मालिक बृजकिशोर ने बताया कि खटपट की आवाज सुनकर छत से उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा तो उनकी पत्नी संगीता ने झांक कर देखा तो आरोपी इरशाद उनकी पुत्री को ले जाने के प्रयास में था।ershad
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
संगीता ने आरोपी को ललकारा तो वह भाग खड़ा हुआ। संगीता ने उसका पीछा किया तब तक गेस्टहाउस मालिक बृजकिशोर दुबे पत्नी के पीछे आरोपी को पकड़ने के लिए भागे। अन्य नागरिक भी आ गये। बढ़पुर स्थित डा0 उदयराज के अस्पताल के पीछे आरोपी इरशाद को दबोच लिया गया। नागरिकों ने उसकी जमकर पिटायी कर दी और आवास विकास चौकी ले आये। चौकी से आरोपी को कोतवाली भेज दिया गया। बृजकिशोर दुबे ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

खुशहाली गार्डन के मालिक बृजकिशोर दुबे ने बल्लू उर्फ इरशाद अली पुत्र अब्दुल रशीद निवासी खटकपुरा इज्जत खां के खिलाफ दी। जिसके आधार पर धारा 354आईपीसी के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बृजकिशोर का आरोप है कि इरशाद उसकी पुत्री के साथ ……….हरकतें कर रहा था तभी उसे दबोच लिया गया। एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल करायी जा रही है। कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष से कोतवाली में विवाद
आरोपी इरशाद को कोतवाली में पहचान करने गये तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजेश कटियार का कोतवाली में घुसने को लेकर विवाद हो गया। श्री कटियार का कहना था कि यही आरोपी इरशाद बीते दिन उनके घर के भी आस पास घूम रहा था। उस समय मोहल्ले में संदिग्ध युवक को देखकर लोगों ने हो हल्ला किया तो वह भाग गया था। इस बजह से वह उसे पहचानने के लिए कई लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे। जिस पर ज्यादा लोगों को कोतवाली में घुसने को लेकर विवाद हो गया था।