काशीराम कालोनी वासिंदों ने की बीपीएल व अंत्योदय कार्ड बनाये जाने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : काशीराम कालोनी निवासियों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर जिलाधिकारी पवन कुमार से मांग की है कि उनको बीपीएल व अंत्योदय कार्ड बनाये जायें। उनकी खस्ताहाल जिंदगी के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।kashiram kalony

कालोनी वासियों ने डीएम को दिये पत्र में कहा है कि उन्हें गरीब आवास योजना के अन्तर्गत आवास तो दे दिये गये। लेकिन हम कालोनी निवासी पहले से ही आर्थिक कमजोरी से गुजर रहे थे। ऊपर से शहर से दूर बस कर हमारे काम काज भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जिससे एपीएल पर मिलने वाला राशन जो 30 दिन के लिए दिया जाता है वह तीन दिन भी नहीं चलता।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कालोनीवासियों ने डीएम से गुहार लगायी कि जिन लोगों के बीपीएल कार्ड हैं उन्हें अंत्योदय कार्ड व जिन लोगों के एपीएल कार्ड हैं उन्हें बीपीएल कार्ड दिलाये जायें। जिससे उनको भर पेट भोजन की व्यवस्था हो सके। पत्र पर लगभग 200 लाभार्थियों के नाम भी अंकित किये गये। इसके अलावा भाजपा, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, जिला कांग्रेस कमेटी, राष्ट्रीय लोकदल के शिफारिसी लैटरपैड भी लगाये गये हैं।