तहसील दिवस बना मखौल, शिकायतें दर्ज न कर फरियादियों को टरकाने का खेल जारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में तहसील दिवस को अधिकारियों की शिथिलता व कर्मचारियों के भ्रष्टाचार ने मखौल बना दिया है। दूर दराज से आने वाली भोली भाली जनता की शिकायतों को कर्मचारियों द्वारा दर्ज तक नहीं किया जा रहा है और उन्हें झूठा दिलाशा देने के लिए बिना आवेदन संख्या दिये अधिकारी के पास भेज दिया जाता है। जिसके बाद फरियादी को गुमराह करके किसी तरह चलता कर दिया जाता है।adm alok kumar

मंगलवार को तहसील दिवस में सुबह के समय सैकड़ों की संख्या में फरियादियों की भीड़ लग गयी। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुए सदर तहसील के तहसील दिवस में फरियादी अपनी शिकायत दर्ज कराने को लाइन में लगे थे। लाइन में लगे फ    रियादियों की शिकायतों को तहसील के लिपिक संजय चौरसिया द्वारा रजिस्टर के अलावा इंटरनेट पर भी चढ़ाया जा रहा था। लेकिन संजय चौरसिया द्वारा आधे से अधिक फरियादियों की शिकायतें मात्र रजिस्टर पर ही दर्ज कर उन्हें चलता कर दिया जाता। उन्हें कोई भी आवेदन संख्या नहीं दी जाती। भोलेभाले अनपढ़ फरियादी शिकायत को लेकर अधिकारी के पास पहुंच जाते।

ऐसा नहीं है कि अधिकारी बिना आवेदन संख्या की शिकायत को देखकर तहसील दिवस में किये जा रहे खेल को समझ न पाते हैं, लेकिन सबकुछ जानते हुए भी अधिकारी इस पर कुछ न कहकर फरियादी को कुछ झूठा दिलाशा देकर टरका देते हैं। अधिकारी, कर्मचारी व फरियादी की तिकड़ी में तहसील दिवस अब मखौल बनता जा रहा है। कुछ जागरूक शिकायतकर्ता अपना आवेदन संख्या मांगते हैं तो उन्हें काफी हुज्जत के बाद इंटरनेट पर चढ़ाकर आवेदन संख्या दे दी जाती है।

मंगलवार को हुए तहसील दिवस में बेचेलाल पुत्र मेवाराम निवासी भोजपुर जब तहसील सदर में शिकायत लेकर पहुंचा और उसने बताया कि उसकी पट्टे की भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा किये हैं जिसकी पैमाइस करायी जाये ।तो बाबू संजय चौरसिया ने शिकायत को इंटरनेट पर दर्ज न कर उसे यूं ही अधिकारियों के पास सीधे भेज दिया। अधिकारियों ने भी लगे हाथ उसे टरकाने का काम किया।tahseel diwas

वहीं गदनपुर तुर्रा निवासी रमेशचन्द्र पुत्र सिद्धगोपाल अपनी जमीन की पैमाइस कराने के सम्बंध में शिकायत लेकर आये तो उन्हें भी उसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और बिना आवेदन संख्या दिये ही एडीएम आलोक कुमार के पास भेज दिया। उन्हें भी जांच की घुट्टी पिलाकर वापस कर दिया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

aplication1यादराम पुत्र नरबीर सिंह निवासी कटिन्ना मानिकपुर मोहम्मदाबाद ने मोहल्ले में प्रधान द्वारा हैन्डपम्प न लगवाये जाने की शिकायत करते हुए हैन्डपम्प लगवाने की मांग की तो उन्हें भी ठंडा पानी एक ही बार में एडीएम साहब ने पिलाकर वापस कर दिया और कहा कि हैन्डपम्प लग जायेगा। हो गया मौके पर ही निस्तारण। वहीं कनकौली भोजपुर निवासी वंशलाल पुत्र रामलाल ने भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। तो पहले तो उनकी शिकायत ही इंटरनेट पर दर्ज नहीं की गयी इसके बावजूद उन्हें भी साहब ने जांच का आश्वासन देकर चलता कर दिया।aplication2

शासन द्वारा भले ही इंटरनेट पर आवेदन पत्रों को फीड कर उसके बाद उनका तय समय में निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हों लेकिन अधिकारी उससे भी जल्दी आवेदन पत्रों को बिना चढ़ाये ही हमेशा के लिए खत्म कर देने का काम कर रहे हैं। जिससे तहसील दिवस अब मखौल बनता जा रहा है।