झाड़ियों में बंधा मिला अपह्रत शिक्षक, बदमाश फरार

Uncategorized

MOHAMDABAD (FARRUKHABAD) : दो दिन पूर्व स्कूल से घर जाते समय प्राइमरी शिक्षक का मोहम्मदाबाद गैस प्लांट के निकट अपहरण कर लिया गया था। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने शिक्षक को कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद किया। शिक्षक को जंजीरों से बांधा गया था।KIDNAPING2

बरामद किये गये नगला पीरजादा के सहायक अध्यापक नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि बाइक को ओवरटेक करके जायलो ने गैसिंगपुर प्लांट के निकट उन्हें रोक लिया और उसमें बैठे बदमाशों ने जबर्दस्ती गाड़ी के अंदर डाल लिया। तकरीबन 20 मिनट तक गाड़ी सड़क पर दौड़ती रही। इस दौरान एक बदमाश उनके ऊपर बैठ गया और आंखें भी बांध दी गयीं। 20 मिनट के बाद गाड़ी एक स्थान पर रुकी और कार में बैठे बदमाशों ने उसे झाड़ियों में डाल दिया। जिसके बाद कार वापस चली गयी।

तकरीबन 3 बदमाश शिक्षक की देखरेख में लगाये गये थे। शिक्षक ने बताया कि 29 सितम्बर को खाने के लिए रोटी तो दी गयी लेकिन उसकी संख्या मात्र एक थी। पीने के लिए पानी तक बदमाशों ने मुहैया नहीं कराया। पानी न मिलने से शिक्षक की हालत मरणासन्न हो गयी। विरोध करने पर शिक्षक को तमंचों की वटों से पीटा भी गया। जिस जगह कार ने शिक्षक नवीन कुमार वर्मा को झाड़ियों में डाला था वह कमालगंज थाना क्षेत्र का ग्राम गुगौरा था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्राथमिक विद्यालय के निकट ही एक सूनशान इलाके में शिक्षक बंधे पड़े थे। जंजीरों से हाथ बांध दिये थे। तीन बदमाश उसकी निगरानी में थे और दूसरी जगह शिक्षक को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी। जिसके लिए कार का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन सोमवार प्रातः पुलिस को मामले की भनक लगी तो सूचना मिलने पर तत्काल मोहम्मदाबाद कोतवाल आर एन सिंह, एस एस आई चन्द्रदेव यादव, स्वाट टीम प्रभारी यतेन्द्र सिंह दल बल के साथ अपह्रत शिक्षक को छुड़ाने के लिए घेराबंदी करने पहुंच गये। मामले की भनक बदमाशों को लगी तो बदमाश शिक्षक को जंजीरों में बंधा छोड़ फरार हो गये। पुलिस ने गंभीर अवस्था मे शिक्षक को बरामद किया। जंजीरों से हाथपैर बांधे गये थे। शिक्षक के शरीर पर चोटों के भी निशान थे। कानों में आटा गूथकर घुसेड़ दिया गया था, जिससे कि वह कोई बात सुन न सके। आंखों में पट्टी भी बंधी थी। पुलिस ने बरामदगी के बाद शिक्षक नवीन कुमार की निशानदेही पर दबिशें भी दीं लेकिन कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ।

सूत्रों की मानें तो अध्यापक ने पुलिस को कुछ नाम भी बताये हैं। लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की। फिलहाल शिक्षक नवीन कुमार वर्मा के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी है। कमालगंज थानाध्यक्ष दिलेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है, उनके थानाक्षेत्र की यह घटना होती तो उन्हें जानकारी दी जाती।  इस सम्बंध में मोहम्मदाबाद कोतवाल आर एन सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में दबिशें जारी हैं। बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। शिक्षक को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया है।