FARRUKHABAD : औद्योगिक संस्थानों को बढ़ावा देने के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। बैठक में पिछली मासिक समीक्षा की कार्यवृत्ति भी पढ़कर सुनायी गयी।
इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक द्वारा एडीएम आलोक कुमार को बताया गया कि जनपद में किसी भी औद्योगिक संस्थान से कोई भी समस्या जाहिर नहीं की गयी है। इस सम्बंध में साप्ताहिक बैठक भी की जाती रही है। वहीं जनपद में औद्योगिक संस्थानों को ऋण भी उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को फाइलें भेज दी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण क्षेत्र को पिछली बैठक की कार्यवृत्ति लगाकर 10 सितम्बर को ही विद्युत भार से सम्बंधित लम्बित मामलों की अद्यतन प्रगति हेतु भेज दिया गया था। जिसमें पांच मामलों की अधिशासी अभियंता विद्युत से प्रगति रिपोर्ट मांगी गयी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं उन्होंने पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 43 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 27 व शहर में 16 लाभार्थियों को लाभान्वित करना है। जिसके अन्तर्गत 157 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान जिले के उद्यमियों के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।