चंद्रशेखर के बेटे भाजपा में शामिल

Uncategorized

Chandra Shekharदिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते सियासी उठापटक शुरू हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रेशखर के बेटे पंकज सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। पंकज ने पिछले दिनों बीजेपी में शामिल होने की मंशा जताई थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर प्रदेश भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी और जेपी नड्डा भी उपस्थित थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान पंकज सिंह भाजपा के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट है। पार्टी को उम्मीद है कि पंकज सिंह के शामिल होने से सवर्ण का वोट मिलेगा।