दागी राजनेताओं को बचाने वाले काले अध्यादेश के विरोध में आप लामबंद

Uncategorized

FARRUKHABAD : दागी राजनेताओं को चुनाव लडऩे के सम्बन्ध में जारी अध्यादेश को निरस्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति को संबोंधित ज्ञापन सौपा।
जिसमें कहा गया कि देश के दागी राजनेताओं को चुनाव लडऩे के काले अध्यादेश के विरोध में तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अपमान के सम्बन्ध में हुई जिसमें उच्चतम न्यायालय द्वारा जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा ८(४)निरस्त करते हुए अपराधिक गतिविधियों के संलिप्त एवं जेलों में निरूद्ध व्यक्ति चुनाव लडऩे से वंचित करते हुए देश एवं समाज के हित में विस्तृत निर्णय पारित किया गया।

जिससे राजनैतिक दलों में खलबली मच गई है  और सभी दल आपस में सांठ-गांठ करके उच्चतम न्यायालय के निर्णय के विपरीत न्यायालय का अपमान करते हुए एक राय होकर उक्त निर्णय को निष्प्रभावी बनाने हेतु जनप्रतिनिधित्व कानून में संसोधन करने को प्रयासरत हैं।

इस सम्बन्ध में भारत सरकार के मंत्रियों की कैबिनेट बैठक में एक अध्यादेश को स्वीकृति प्रदान कर उसे राष्टï्रपति केपास स्वीकृति एवं पुष्टि हेतु भेजा गया है। जो देश एवं समाज के हित में नहीं है। उक्त अध्यादेश के माध्यम से सभी दल देश की संसद एवं विधानसभाओं में अपराधियों को शरण प्रदान करने की रणनीति बना रहे हंै। जिसकी सभी  घोर निन्दा करते हैं।