भूख हड़ताल कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में गए लक्ष्मण सिंह की एसडीएम से नोकझोंक

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : तहसील परिसर में पतरापुर तराई के ग्रामीण भूख हडताल पर बीते दिन से बैठे है. एसडीएम ने भूख हडताल समाप्त कराने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण भूख हडताल खत्म करने के लिए राजी नहीं हो सके। इस दौरान सर्वादय मण्डल के प्रदेश मंत्री लक्ष्मण सिंह भी धरने पर ग्रामीणों के साथ आकर बैठ गये। उनके आते ही ग्रामीणों ने कायमगंज एसडीएम मुर्दाबाद के नारों के साथ एसडीएम के स्थानान्तरण की बात कहते हुये एसडीएम पर नाराजगी जाहिर की और काफी नोकझोंक हुई. laxman singh - sdm bd verma

गुरूवार को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव पतरापुर तराई, ग्राम भिडौर के निवासी ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह पाल नगर अध्यक्ष सर्वोदय मण्डल फर्रुखाबाद के मुन्नालाल राजपूत ने तहसील परिसर में एसडीएम के खिलाफ जमकर भडास निकालते हुये एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस दौरान सर्वोदय मण्डल उ0प्र0 के मंत्री लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब तक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तथा दोषियों के खिलाफ जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक हम लोग भूख हडताल पर बैठे रहेगे। उन्होंने सीधे एसडीएम भगवानदीन वर्मा पर आरोप लगाते हुये कहा कि एसडीएम कायमगंज ने खिलाफ पार्टी से मोटी रकम ले ली है।

जिसके चलते एसडीएम इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज समस्या का समाधान न हुआ तो एसडीएम कार्यालय में हम सभी ग्रामीण ताला डाल देंगे। उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम पतरापुर तराई में गाटा संख्या 197मी/1.242 नवीन परती व गाटा संख्या 196/0.676 चरागाह राजस्व अभिलेखों में दर्ज है जो कि ग्राम सभा की सम्पत्ति है इस जमीन को बल पूर्वक हडपने की नियत से भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर झोपडियां डाल ली हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान सर्वोदय मण्डल के तीखे तेवरों को देखते हुये एसडीएम ने आनन फानन में थाना मऊदरवाजा के लिए तुरन्त एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं और वही एसडीएम ने भूख हडताल खत्म करने की बात कही लेकिन ग्रामीण भूख हडताल खत्म न करने पर अडे रहे। उनका कहना था कि जब तक इस जगह को खाली नहीं करा दिया जाता जब तक हम सभी लगभग 50 ग्रामीण तथा सर्वोदय मण्डल के पदाधिकारियों सहित भूख हडताल पर बैठे रहेगे। इस दौरान शीशपाल, धनीराम पाल, राजेश सिंह, सतीश चन्द्र, राजू पाल, सतेन्द्र कुमार पाल, राजवीर सिंह, खुशीराम पाल, मदन पाल, शिशुपाल, ओमपाल, जोगेन्द्र सिंह, महिपाल सहित आधा सैंकडा से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।