डेकोरेशन कारीगर से बाइकर्स लुटेरों ने नगदी व मोबाइल लूटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेनापति निवासी मनोज पुत्र बिल्लू बाथम से देर शाम सातनपुर मण्डी के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने नगदी व मोबाइल लूट लिये और धमकाते हुए फरार हो गये।

डेकोरेशन कारीगर मनोज ने बताया कि वह आज देर शाम सातनपुर मण्डी के पास स्थित केसी पैलेस से पैदल आईटीआई चौराहे की तरफ आ रहा था। तभी अचानक दो युवक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और मेरे आगे बाइक लगा दी। बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर मेरे हाथ से मोबाइल छीन लिया। उसके बाद उन्होंने मारपीट करने के साथ ही उसकी जेब में रखे 4500 रुपये जोकि डेकोरेशन के किराये के मिले थे, लूट लिये। इधर उधर मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार लुटेरे फरार हो गये। मनोज ने घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी है।