ईद मिलन समारोह के मंच पर सपाइयों की भरमार देख मुख्य अतिथि बैरंग लौटे

Uncategorized

FARRUKHABAD : रविवार को सायंकाल गोपाल फंक्शन पैलेस फतेहगढ़ में जमीयतुल मंसूर की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आये जमीयतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंच पर सपाइयों की भीड़ देखकर उल्टे पैरों वापस लौट गये।

[bannergarden id=”8″]Mansoori

जावेद इकबाल मंसूरी ने कार्यक्रम से बाहर आकर बताया कि ईद मिलन समारोह के नाम पर राजनैतिक जमावड़ा एकत्र करना ठीक नहीं। यह एक सामाजिक कार्यक्रम था। इसमें सभी लोगों को बुलाया जाना चाहिए था। संस्था के राजनैतिक दुरुपयोग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजकों के विरुद्व संगठन स्तर पर कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”11″] Mansoori2

कार्यक्रम संयोजक शाकिर अली मंसूरी ने बताया कि मुख्य अतिथि के आरोप बेबुनियाद हैं। वह केवल बसपा में अपनी टिकट बचाने के लिए इस प्रकार की वयान बाजी कर रहे हैं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित के अतिरिक्त सपा के लोकसभा प्रत्याशी व अलीगंज के विधायक रामेश्वर सिंह यादव भी मौजूद रहे।