संविदा पर नियुक्त 25 डाक्टरों की नौकरी पर संकट

Uncategorized

NRHMफर्रुखाबाद: स्वास्थ्य विभाग में सीएचसी तथा पीएचसी पर तैनात संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की नींद उड़ने वाली है। सीएमओ कार्यालय से बहुत जल्द एक नोटिस पहुचने वाला है जिसमे होगा कि तीस सितंबर के आगे संविदा कर्मियों की सेवाएं बजट के अभाव में जारी रखना संभव नहीं है। इधर संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त होने की आशंका के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि संविदा पर नियुक्ति एक वर्ष के लिए किया गया था जिसका समय तीस सितम्बर को पूरा हो जायेगा| इसके बाद अगले वर्ष के लिए फिलहाल बजट न होने के कारण इनकी सेवाएं समाप्त हो जाएँगी| जिले में कुल २५ डॉक्टर संविदा पर तैनात है| जिसमे से 20 एलोपैथिक और 5 आयुष के डॉक्टर है| केंद्र से ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के बजट से इन डॉक्टर को सेवाएं करने का मौका मिला था| राज्य सरकार ने इनके लिए विकल्प डॉक्टर की व्यवस्था अब तक नहीं कर पायी है| अगर आगे राज्य या केंद्र सरकार से बजट मिला तो सेवाएं बढ़ सकती है|