दर्दनाक: राखी बंधवाकर लौट रहे पिता सहित दो किशोर पुत्रों की मौत, मां गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबादः रक्षाबंधन के अवसर पर राजेपुर क्षेत्र के गांव जैनापुर से राखी बंधवाकर मोटरसाइकिल से फतेहगढ़ लौट रहे एक परिवार के साथ घटियाघाट पुल के पास गंभीर दुर्घटना हो गयी। सामने से आरही डीसीएम से टक्कर में पिता व दो किशोर पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बच्चों की मां को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे बाद में परिजनों के अनुरोध पर रेफर कर दिया गया है।
[bannergarden id=”8″]Accident2
बुधवार को अपराह़न लगभग चार बजे राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी 35 वर्षीय धीरेश भदौरिया उर्फ कल्लू अपनी पत्नी रीतू व दो बच्चों 14 वर्षीय छोटू व 9 वर्षीय अर्यन के साथ प्लेटिना मोटरसाइकिल संख्या यूपी 30 टी 8306 से गांव से फतेहगढ़ लौट रहे थे। अपराह्न लगभग 4 बजे चाचूपुर के निकट सामने से आरही डीसीएम संख्या यूपी 76 के 7172 से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। घटना स्थल पर सड़क से लगभग नीचे उतर चुकी डीसीएम को देखकर लगता है कि वह काफी तेज गति से जा रही थी, जिसके कारण दुर्घटना के समय वाहन [bannergarden id=”11″]
Accident3अनियंत्रित हो गया। दुर्घटना में कल्लू भदौरिया व उनके दोनों पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में घायल कल्लू की पत्नी रीतू को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत परिजनों के अनुरोध पर डा. एचपी श्रीवास्तव ने रीतू को रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक रीतू भदौरिया का आवास विकास स्थित एक निजी नर्सिंगहोम में इलाज चल रहा है।
परिजनों के अनुसार बच्चों को पढ़ाने के लिये धीरेश फतेहगढ़ के दुर्गा कालोनी में किराये के मकान में रह रहे थे। रक्षाबंधन के त्योहार पर गांव जैनापुर व ग्राम नौगवां स्थित अपनी ससुराल राखी बंधवाने गये थे। वहीं से पूरा परिवार दिनभर खुशियां मनाकर लौट रहा था।