इसे समझो न रेशम तार भइया, मेरी राखी की मतलब मेरा प्यार भइया

Uncategorized

Rakhiफर्रूखाबाद: रक्षाबंधन पर्व भाई बहन का पवित्र त्यौहार है। रक्षाबंधन पर्व पर भाई अपनी बहनो को रक्षा का वचन देते है। इसे समझो न रेशम तार भइया, मेरी राखी की मतलब मेरा प्यार भईया ,भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना आदि फिल्मी पुराने गानो की गली मोहल्लो व बजारो में धूम रही। रक्षाबंधन पर्व रिश्तो की अनुभूति का मधुर पर्व है। भाई बहन का रिश्ता मिसरी की तरह मीठा और मखमल जैसा मुलायम है। आज के दिन बहुत दूर से बहने अपने भाईयो की कलाई पर राखी बांधने के लिए आती है वही बहनो के ने आने पर भाई राखी बंधवाने के लिए पहुंच जाते है।
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”8″]