पुलिस अभिरक्षा से भागा कन्नौज जेल का कैदी दबोचा

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी निवासी धर्मेन्द्र उर्फ बीके पुत्र बेचेलाल यादव कोDHARMENDRA पुलिस ने बघार नाले से तमंचा कारतूस व एक डीसीएम सहित गिरफ्तार कर लिया। धर्मेन्द्र कन्नौज जेल से कानपुर हैलट के लिए पुलिस द्वारा इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, उस समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
[bannergarden id=”8″]
DHARMENDRA & KAMALGANJ POLICEविदित हो कि सन 2012 में कन्नौज जेल से पुलिस अभिरक्षा में हैलट इलाज के लिए ले धर्मेन्द्र को ले जाया जा रहा था। धर्मेन्द्र पुलिस को चकमा देकर कहीं फरार हो गया। तब से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस विभाग की तरफ से धर्मेन्द्र की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था।
सोमवार की रात कमालगंज पुलिस ने बघार नाले पर चेकिंग के दौरान डीसीएम संख्या यूपी 76के 2194 की तलाशी ली। जिसमें धर्मेन्द्र बैठा था। धर्मेन्द्र ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। लेकिन पुलिस ने धर्मेन्द्र को 315 बोर तमंचा, चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ व धारा 25 में धर्मेन्द्र का चालान कर दिया गया। डीसीएम को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
[bannergarden id=”11″]