18 घंटे पूर्व गला रेतने से हुई थी शमीम की मौत, अल्कोहल की पुष्टि

Uncategorized

FARRUKHABAD : शमीम की मौत पर उलझी गुत्थी में अभी कुछ लोग ही चिन्हिंत किये गये हैं। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें उसकी हत्या तकरीबन 18 घंटे पूर्व गला रेतने से होना बतायी गयी है। ससुर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
पोस्टमार्टम से मिली सूचना के अनुसार पहले शमीम ने कुछ लोगों के साथ शराब पी, जैसा कि पूर्व में छपी खबर में भी कहा गया था। शराब के नशे में होने के बाद आरोपियों ने उसे ट्रेक के पास से नीचे खाई की तरफ घसीटा। जिसकी घिसटन से उसकी पीठ व पेट पर रगड़ के निशान भी मिले। मौके पर ट्रेक से लेकर नीचे तक घास भी टूटी पड़ी थी। शव का पोस्टमार्टम डा0 आर पी सुन्दरम ने किया। जहां से मिली जानकारी के मुताबिक उसके गले पर दो बार किसी धारदार हथियार से रेते जाने से मौत होना बतायी गयी है। शरीर पर कुछ छुटपुट चोटें भी मिलीं और उसके शराब पिये होने की भी पुष्टि हुई है।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]
शमीम के ससुर आशिक अली निवासी तकिया नशरत शाह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया है लेकिन पुलिस की शक की सुई उसकी पत्नी शहाना उर्फ पप्पी और उस अज्ञात युवक लल्ला पर टिकी हुई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।