फिर बदलेगा परिषदीय स्कूलों में कक्षा आठ तक का पाठ्यक्रम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों का पाठ्यक्रम बदलने जा रहा है। सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें अगले सत्र से दी जाएंगी। इस संबंध में शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में आम सहमति बन चुकी है।

प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को मौजूदा समय राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की किताबें चल रही हैं। सचिव बेसिक शिक्षा अनिल संत चाहते हैं कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को एनसीईआरटी से तैयार पाठ्यक्रम के आधार पर किताबें दी जाएं।

उन्होंने अधिकारियों से अगस्त माह में पाठ्यक्रम का अध्ययन करने का निर्देश दिया था। पिछले दिनों शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर चर्चा की गई। इसमें कहा गया कि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के आधार पर यदि उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को किताबें दी जाती हैं, तो गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के साथ भूगोल विषय पर उनको बेहतर जानकारियां मिल सकेंगी। सूत्रों का कहना है कि बैठक में इस पर अधिकारियों के बीच आम सहमति बन चुकी है। इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी करने की तैयारी है।