रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भईया लाल पुत्र राम लाल निवासी गाम पिपरगांव थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद प्रातः लगभग 11 बजे अपने रिष्तेदार को लेने मोटरसाइकिल नम्बर – यू0पी0-76 एफ 7952 (हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस) नीलें रंग की लेकर रेलवे स्टेषन गया था। भईया लाल नें जनतन्त्र टिकटघर के पास खडी करके प्लेटफार्म पर चला गया वापस आनें पर देखा तो मोटर साइकिल मौके पर नहीं मिली। भईया लाल ने मोटर साइकिल खो जानें की सूचना कोतवाली में दी है।