फर्रुखाबाद: सपा का लोकसभा उम्मीदवार बदलते ही जिले में सपा में नये लोगों की आमद का रास्ता साफ हो गया है। अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान में व्यवसायिक शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. जितेन्द्र सिंह यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नये राजनीतिक कदम के बारे में राय ली।
समर्थकों ने सर्वाधिकार डा. जितेन्द्र यादव को सौंपते हुए उनसे सम्मान वाला कोई भी निर्णय लेने को अधिकृत कर दिया। डा. जितेन्द्र यादव अपने समर्थको सहित सपा में ही जायेंगे ये लगभग तय है| इस बात के संकेत भी आज की बैठक में निकल कर आये| आवास विकास स्थित अपने निर्माणाधीन नर्सिंग होम में हुई समर्थकों की बैठक में डा. जितेन्द्र यादव ने चुनाव में बेजोड़ मेहनत करने के लिए लोगों का आभार जताया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
डॉ जितेन्द्र ने कहा कि अब नया राजनीतिक कदम उठाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि नई पार्टी में सभी की सम्मान के साथ आमद करायी जायेगी। सपा के पूर्व जिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह गौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव, जयद्रथ यादव, सयुस के पूर्व पदाधिकारी डा. हरनंदन यादव, प्रदीप यादव टीटू, पूर्व जिला सचिव लाखन सिंह कठेरिया आदि ने सपा में जाने की चर्चा पर प्रसन्नता जतायी। हालांकि सभी ने कहा कि डा. जितेन्द्र यादव जो भी फैसला लेंगे वे उससे सहमत होंगे। विधान सभा चुनाव में हार के बाद डा. जितेन्द्र यादव ने समर्थकों के साथ पहली बैठक की। समर्थकों में भारी जोश और उत्साह था और सभी ने डा. जितेन्द्र यादव के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की। कुछ समर्थकों ने तो उन्हें भगवान का रुप कहा। माना जा रहा है कि डा. जितेन्द्र यादव जल्द ही सपा में शामिल हो जायेंगे। डॉ जितेन्द्र सपा में जायेंगे इस बात के कयास सतीश दीक्षित को लालबत्ती मिलने के बाद लगने लगे थे| रामेश्वर यादव के प्रत्याशी बन जाने के बाद राजनैतिक कांटे से कांटा निकलने की आस भी पूरी होती देख अब जल्द ही फैसला आना तय है| पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता /कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में उनके समर्थकों के साथ सपा में आने की उम्मीद लगायी जा रही है।