किसानों को महंगी पड़ी डीएम से शिकायत, ढेंचा बीज लेने गये किसानों को बैरंग लौटाया

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज में मण्डी समिति में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर शासन द्वारा भेजे गये ढेंचा के बीज को निःशुल्क वितरण किया जाना था। केन्द्र के प्रभारी रामसेवक चौरसिया द्वारा किसानों को ढेंचा बीज के साथ दो किलो धान लेने व 100 रुपये अतिरिक्त देने की बात पर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया व जिलाधिकारी से फोन पर शिकायत की। डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा लेकिन अधिकारियों ने किसानों की न सुन केन्द्र प्रभारी से साठगांठ कर केन्द्र बंद करा दिया। जिससे किसानों को वैरंग वापस लौटना पड़ा।

विकासखण्ड क्षेत्र के 98 ग्राम पंचायतों में किसानों को बांटे जाने के लिए शासन की तरफ से 81 कुन्तल ढेंचा का बीज आया था। केन्द्र प्रभारी रामसेवक चौरसिया ने भारी धांधली की। केन्द्र प्रभारी ने प्रत्येक किसान से 100 वसूली के अतिरिक्त ढेंचा बीज के साथ किसानों को 2 किलो धान बीज लेने का दबाव डाला। है। किसानों का कहना है कि अब धान लेना कोई जरूरी नहीं है। किसानों ने जब इसका विरोध किया तो केन्द्र प्रभारी ने उन्हें बीज देने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत किसानों ने फोन द्वारा जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से की। जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि वह अपने स्तर से मामले को देख लेंगे। जिलाधिकारी ने आज लगभग चार बजे उपकृषि अधिकारी, अपर कृषि अधिकारी दुर्गा प्रसाद ने कमालगंज पहुंचकर निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने केन्द्र प्रभारी रामसेवक चौरसिया से साठगांठ कर लाइन लगाये किसानों के फार्म वापस कराकर बीज खत्म होने की बात कहकर केन्द्र बंद करवा दिया व प्रभारी रामसेवक चौरसिया को साथ लेकर चले गये।

इस दौरान किसान रामपाल, बादाम सिंह, रामआसरे, अरविंद, सुधीर कुमार, महावीर सिंह, सुरेश, गंगाराम, कृष्ण कुमार आदि सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी रही।

इस संबंध में पूछे जाने पर उप निदेशक कृषि प्रसार जसपाल ने बताया कि कुल 81 कुंतल ढेंचा बीच प्राप्त हुआ था। भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस की मौजूदगी में वितरण कराया गया। ब्लैक में बीज बेचने की शिकायत गलत पायी गयी।