सेहरा बंधने से पहले ही अर्थी उठी

Uncategorized

रायबरेली|| सेहरा बंधने के पहले ही राजकुमार की अर्थी उठ गयी। रायबरेली से घर जाते समय युवक की तांगे से टक्कर हो गयी। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज युवक राजकुमार की बारात जानी थी, घटना की सूचना होते ही घर में खुशियों की जगह मातम छा गया।

रविवार को अपरान्ह तीन बजे बाइक सवार दो युवक मोटरसाइकिल से छत्रपति शाहू जी महराज नगर के मोहनगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अपने घर जा रहे थे। मिल एरिया थाना क्षेत्र के तकिया गांव के सामने आ रहे तांगे से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे वे दोनों घायल हो गये। राहगीरों ने उन्हें उठाकर जिला अस्पताल ले गये जहां बाइक चला रहे युवक राजकुमार (25) पुत्र राम अभिलाष सिंह निवासी बहादुरपुर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घायल मंजेश ने बताया कि आज राजकुमार की शादी थी कपड़े खरीद कर वापस जा रहे थे, तभी यह घटना हो गयी। मृतक के घर में आज मैन की रस्म होनी थी। घटना सूचना गांव पहुंचते ही खुशियों की जगह चीखे गूंजने लगी। पूरे परिवार पर वज्रपात हो गया। बडे़ भाई ओम प्रकाश सिंह व छोटे भाई विजय सिंह तो बेहोश हो गये। बड़े भाई ओम प्रकाश ने बताया कि सोमवार को राजकुमार की बारात गौरीगंज के माधव पुर जाना था।