बैंक से रुपये छीनकर भागा युवक दबोचा, एस ओ बोले भला आदमी है

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक की शाखा से दोपहर 12 बजे रुपये छीनकर भागे युवक को पुलिस ने धर दबोचा। जिसमें कमालगंज पुलिस ने अपनी सक्रियता का तो परिचय दिया लेकिन पुलिस लूट या रुपये छीनने की बात से साफ इंकार कर रही है। जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस की भी लूट में साठगांठ हो सकती है।

[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि सोमवार को दोपहर 12 बजे भोजपुर निवासी राम निवास मिश्रा पुत्र हरीबाबू मिश्रा से उस समय रुपये छीन लिये गये जब वह कमालगंज स्टेट बैंक की शाखा में 30 हजार रुपये जमा करने गये। रामनिवास अपना बाउचर भरने मसगूल हो गये और बदमाश भीड़ भरी बैंक व सुरक्षाकर्मियों के सामने ही रुपये छीनकर भाग गया। पीडि़त रामनिवास बैंक मैनेजर के अलावा पुलिस से भी गिड़गिड़ाता रहा।

घटना के समय रामनिवास ने जब बैंक मैनेजर से कैमरे की फुटेज दिखाने को कहा तो उसे यह कहकर टरका दिया गया कि फुटेज देखने के लिए उसे 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे तब स्पेशलिस्ट बुलाकर फुटेज निकलवाया जायेगा।

[bannergarden id=”11″]

जेएनआई में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और रुपये छीनने वाले युवक की खोजवीन में जुट गयी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने रुपये छीनकर भागे युवक को धर दबोचा और उससे रुपये भी बरामद कर लिये।

लेकिन कमालगंज थानाध्यक्ष महपत गौर का कहना है कि युवक रुपये छीनकर नहीं भागा था। वह धोखे से ले आया था। युवक लुटेरा नहीं है वह तो भला आदमी है। उसने रुपये वापस कर दिये जोकि रामनिवास के घर पहुंचा दिये गये है।