भाजपा गंगा प्रकोष्ठ ने वृक्षारोपण पखवारा के पहले दिन लगाये पीपल के पेड़

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी गंगा प्रकोष्ठ द्वारा बढ़पुर पश्चिमी मण्डल क्षेत्र के गंगा की तराई ग्राम बीसलपुर तराई में दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्य प्रारम्भ किया गया।

भाजपा गगा प्रकोष्ठ द्वारा 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2013 तक वृक्षारोपण पखवारा मनाया जा रहा हहै। जिसके तहत गंगा के किनारे स्थित ग्रामों में वृक्षारोपण किया जाना है। प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनोद दत्त दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ता गंगा की तराई स्थित ग्राम भूड़ नगला, मौजा बीसलपुर तराई में करीब 2 दार्जन पीपल के वृक्ष लेकर पहुंचे। जहां प्रकोष्ठ के बढ़पुर पश्चिमी मण्डल के संयोजक निर्दोश कुमार मौर्य उर्फ भूरे के घर के बाहर गांव के लोगों को एकत्रित किया गया तथा व्यक्तिगत रूप से वृक्षों की सुरक्षा की जिम्म्मेदारी दी गयी। तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव में विद्युतीकरण कराये जाने की मांग जोरदारी से उठायी गयी।bjp ganga prakosth

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बीसलपुर तराई के अन्तर्गत बीसलपुर के अलावा भूड़ नगला, गिन्दा नगला, महमदपुर, बरी नगला व सिरमौरा ग्राम आते हैं। लेकिन सिरमौरा व बरी नगला के अलावा अन्य ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य आज तक नहीं कराया गया है। जिससे हम लोग अत्यंत परेशान हैं। बीसपुर, जिंदानगला, महमदपुर व भूड़ नगला के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से घोषणा की कि अगर 2014 लोकसभा चुनाव से पूर्व इन ग्रामों का विद्युतीकरया न कराया गया तो हस सब मतदातान का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस अवसर पर निर्दोष कुमार मौर्य के अलावा रूप सिंह मौर्य, सुरेन्द्र कटियार, रामनरायन मौर्य, रामनाथ मौर्य, तारादेव मौर्य, यादराम मौर्य, सुभाष शाक्य, गंगा सिह मौर्य, सन्नो देवी मौर्य, प्रकाश बाथम, मोतीलाल चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।