जलभराव को लेकर भाजपाइयों ने चेयरमैन के खिलाफ की नारेबाजी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के पलरिया में बीते चार दिन से हो रहे जल भराव को दुरुस्त न कराने से गुस्साये नागरिकों ने भाजपा नेताओं के नेतृत्व में पहुंचकर चौक पर जाम लगा दिया और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना सब कुछ होने के बाद भी चेयरमैन या उनका कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं आया।

jam[bannergarden id=”8″]

भाजपा नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ के नेतृत्व में पलरिया के दर्जनो ग्रामीण चौक पर पहुंचे और जाम लगा दिया। धीरे धीरे चारो सड़कों पर लम्बी लम्बी कतारें लग गयीं। नागरिकों ने जाम स्थल पर खड़े होकर चेयरमैन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। मामले की सूचना सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ को दी गयी। सीएम उस समय केन्द्रीय कारागार में चल रहे बलिदान दिवस कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम को छोड़कर सीएम चौक पहुंचे और जाम लगाये नागरिकों व भाजपाइयों से बातचीत की। नागरिकों ने शिकायत की कि बीते चार दिनों से पलरिया में सड़क के ऊपर कीचड़ और पानी भरा हुआ है। जिसे निकालने में नगर पालिका प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है।

[bannergarden id=”11″]

सिटी मजिस्ट्रेट ने जाम लगाये नागरिकों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। इस दौरान वीरेन्द्र वर्मा, दिलीप भारद्धाज, विनोद अग्निहोत्री, आशुतोष अवस्थी आदि मौजूद रहे।