मनमोहन मंत्रिमंडल का फेसलिफ्ट, सलमान खुर्शीद नये विदेश मंत्री

Uncategorized

केंद्रीय कैबिनेट में साल 2014 के आम चुनाव से पहले किए गए फेस लिफ्ट के तहत सात नए कैबिनेट मंत्रियों, दो राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 13 राज्यमंत्रियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शपथ दिलाई। विवादों में घिरे सलमान खुर्शीद नए विदेश मंत्री और अश्वनी कुमार कानूनमंत्री बने हैं। रहमान खान को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय, अजय माकन आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री बनाए गए हैं। नए मंत्रियों के लिए रास्ता साफ़ करने के लिए कई मौजूदा मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया था। कहा जा रहा है कि इस बदलाव में बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है जिन्हें कांग्रेस संगठन में भी आधिकारिक तौर पर नंबर दो की हैसियत मिलने वाली है।

दिनशा पटेल को खान मंत्रालय, पल्लम राजू को मानव संसाधन विकास मंत्री, हरीश रावत को जल संसाधन मंत्री और चंद्रेश कुमारी को संस्कृति मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। वीरप्पा मोइली को इस फेरबदल में पेट्रोलियम मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिजली राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिन पायलट निगमित मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए हैं वहीं, चिरंजीवी को पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का प्रभार दिया गया है। तारिक अनवर को कृषि राज्यमंत्री बनाया गया है।

नए कैबिनेट मंत्री

.के रहमान खान-अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री

.दिनशा जे पटेल-खनन मंत्री

.अजय माकन-गृह, शहरी गरीबी उन्मूलन

कैबिनेट मंत्री-एमएम पल्लम राजू-मानव संसाधन विकास मंत्री

.अश्विनी कुमार-कानून मंत्री

.हरीश रावत-जल संसाधन मंत्री

.चंद्रेश कुमारी कटोचः सांस्कृतिक मंत्री

नए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

.मनीष तिवारी-सूचना एवं प्रसारण मंत्री

.के चिरंजीवी-पर्यटन मंत्री

नए राज्यमंत्री

.शशि थरूर-मानव संसाधन विकास मंत्रालय

.के सुरेश-श्रम एवं रोजगार मंत्रालय

.तारिक अनवर-कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय

.के जे सूर्यप्रकाश रेड्डी-रेल मंत्रालय

.रानी नारा-आदिवासी मामलों का मंत्रालय

.अधीर रंजन चौधरी-रेल मंत्रालय

.ए एच खान चौधरी-स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

.एस सत्यनारायण-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

.निनॉन्ग एरिंग-अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय

.दीपा दासमुंशी-शहरी विकास मंत्रालय

.पी बी नाईक-सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्रालय

.कृपारानी किल्ली-संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

.लाल चंद कटारिया-रक्षा मंत्रालय

विभाग बदले-कैबिनेट मंत्री

.वीरप्पा मोइली-पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री

.एस जयपाल रेड्डी-विज्ञान, तकनीकी और भूविज्ञान मंत्री

.कमलनाथ-शहरी विकास और संसदीय मामलों के मंत्री

.व्यालार रवि-अप्रासी भारतीय मामलों के मंत्री

.कपिल सिब्बल-दूरसंचार मंत्री

.सीपी जोशी-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

.कुमारी शैलजा-सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्री

.पवन कुमार बंसल-रेल मंत्री

.सलमान खुर्शीद-विदेश मंत्री

.जयराम रमेश-ग्रामीण विकास

विभाग बदले- .स्वतंत्र प्रभार

.स्वतंत्र प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया-ऊर्जा मंत्री

.स्वतंत्र प्रभार के एच मुनियप्पा-माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्रइजेज मंत्री

.स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह माधव सिंह सोलंकी-पेयजल एवं सेनीटेशन

.स्वतंत्र प्रभार सचिन पायलट-कॉरपोरेट अफेयर्स

.स्वतंत्र प्रभार जितेंद्र सिंह-युवा मामलों और खेल मंत्री

विभाग बदले-राज्यमंत्री

.ई अहमद-विदेश मंत्रालय

.डी पुरुंदेश्वरी-कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

.जितिन प्रसाद-रक्षा और मानव संसाधन विकास मंत्रालय

.एस जगतरक्षकन-न्यू एंड रिन्यूवेबल एनर्जी मंत्रालय

.आर पी एन सिंह-गृह मंत्रालय

.के सी वेणुगोपाल-नागरिक उड्डयन

.राजीव शुक्ला-संसदीय कार्य एवं योजना