एक कमरे में रुके शोएब मलिक और सानिया मिर्जा, मचा बवाल

Uncategorized

बर्मिंघम. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। टीम का नया विवाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को लेकर है। सानिया पाक खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ होटल के कमरे में रुकीं, जिससे यह विवाद पैदा हुआ है। उसी होटल में पूरी पाक टीम रुकी हुई थी।

टीम प्रबंधन ने सानिया के पति शोएब मलिक के रवैये की सख्त आलोचना की है। पाक बोर्ड ने खिलाडिय़ों के साथ पत्नी के दौरे पर जाने और होटल में रुकने पर सख्त पाबंदी लगा रखी है। बावजूद इसके शोएब और सानिया होटल में साथ ठहरे। सिर्फ शोएब मलिक ही नहीं, अपितु टीम के कोच डेव व्हाटमोर की पत्नी भी होटल में ठहरीं। सपोर्ट स्टाफ के जूलियन फर्नांडो की महिला मित्र का भी होटल में आना-जाना चलता रहा। सानिया से जब इस बारे में मीडिया ने बात की, तो उनका कहना था कि मैं विंबलडन टेनिस खेलने आई हूं, इसलिए अपने पति के पास आ गई थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शोएब मुसीबत में : शोएब मलिक पर उंगली इसलिए भी उठ रही है, क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों में कुल 25 रन बनाए।

इंडीज, दक्षिण अफ्रीका व भारत के खिलाफ उनका स्कोर क्रमश: ०, ८ व १७ रन रहा। इस कारण मलिक अब आलोचनाओं के घेरे में हैं। कोच व्हाटमोर ने भी कहा है कि खिलाडिय़ों ने लापरवाही के साथ बल्लेबाजी की।

शोएब मलिक को शाहिद आफरीदी पर प्राथमिकता दी गई थी, लेकिन वे अच्छा नहीं खेल सके। और तो और भारत से हारने के बाद वे सानिया के साथ ईस्ट लंदन चले गए, जहां सानिया को टूर्नामेंट खेलना है।