लेफ्टिनेंट जनरल ने किया राजपूत व सिखलाइट रेजीमेंट का निरीक्षण

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर भारत के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल आर एन नायर अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल ने राजपूत व सिखलाइट रेजीमेंटल सेन्टर का निरीक्षण किया।army

निरीक्षण के दौरान रेजीमेंट के फायरिंग ग्राउंण्ड पर उन्होंने वहां दी जा रही ट्रेनिंग का जायजा लिया। पेन्टावालगन द्वारा फायरिंग प्रशिक्षण को उन्होंने उत्तम प्रयास माना। जिसके लिए ट्रेनिंग सीओ कर्नल मिततल की तारीफ की। अपने दौरे में राजपूत कैन्टीन, जसराम आडीटोरियम को भी देखा। छोटी जगह में इतने संशाधन जुटाने के लिए उन्होंने सेन्टर कमांडर ब्रिगेडियर जेटली को शाबासी दी। पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की संस्था ईसीएचएस पर जाकर उन्होंने पूर्व सैनिकों से वार्ता की।

जहां पूर्व सैनिकों ने विशेषज्ञ डाक्टरों और अल्ट्रासाउण्ड मशीन चलवाने की व्यवस्था करने को कहा। जनरल नायर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इसकी व्यवस्था शीघ्र करवायेगे। दूसरी ओर सिखलाइट सेन्टर पहुंचने पर कमांडर ब्रिगेडियर ए एस रावत ने उनकी अगवानी की और अपने अधिकारियों से मिलवाया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

यहां भी प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक गतिविधियों का उन्होंने निरीक्षण किया। युद्ध स्मारक स्थल पर एक पौधा भी लगाया। अंतिम पड़ाव में उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेका। ज्ञानी सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह ने उन्हें सरोपा साहेब भेंट किया।army2

राजपूत रेजीमेंट सेन्टर के निरीक्षण में सेन्टर कमांडर ब्रिगेडियर सजीव जेटली, डिप्टी कमांडर कर्नल राजेश पाणिकर, सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह एवं कर्नल उमाकांश शर्मा साथ रहे। लाइनन अफसर सूबेधर धनसिंह, सेन्टर एडजूटेंट मेजर एलेक्जेंडर, सूबेदार मेज जज सिंह साथ रहे। कमांडर ब्रिगेडियर ए एस रावत एवं मार्ग दर्शक वन साथ रहे।