भाजपा के 10 प्रकोष्ठों के जिला संयोजक घोषित

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने शनिवार को 14 प्रकोष्ठों में से 10 प्रकोष्ठों की घोषणा कर दी। जिलाध्यक्ष श्री कटियार ने स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का संयोजक अतुल दीक्षित, पंचायत प्रकोष्ठ का डा0 फूलसिंह वर्मा, समाज कल्याण का मनोज राजपूत, गौवंश विकास प्रकोष्ठ मृदुल गंगवार, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ कृष्ण मुरारी शुक्ला, लघु उद्योग जय गंगवार, सहकारिता सुघर सिंह यादव, शिक्षा प्रकोष्ठ अबधेश सिह गौड़, मछुआरा रामरूप बाथम, Dinesh katiyarमानवाधिकार के रामसिंह राठौर जिला संयोजक मनोनीत किये गये हैं।

विदित है कि बीते शुक्रवार को ही जेएनआई ने प्रमुखता से इस बिंदु को उठाया था। जिसमें 14 प्रकोष्ठों के साथ-साथ दो अन्य मोर्चाओं के गठन में हो रहे विलम्ब की बात कही गयी थी। जिस पर जिलाध्यक्ष ने शीघ्र ही घोषणा करने की बात कही थी।
[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]