सचिन के हाथों व्हील चेयर व बैसाखियां पाकर विकलांग गदगद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्‍याशी सचिन यादव ने रविवार को ओपी लान में विकलांगों के लिये उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ों विकलांगों को व्‍हीलचेयर, बैसाखियां व कान की मशीनें आदि वितरित की गयीं। गरीब विकलांग इन उपकरणों को पाकर गद्गद नजर आये।

Sachin1 Sachin2 Sachin3 Sachin4विदित है कि राज्‍यमंत्री नरेंद्र  सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव लोक सभा चुनाव में उतरने की तैयारी में पहली बार सक्रिय राजनीति में अपना भाग्‍य आजमाने जा रहे हैं। सपा की ओर से उनके पक्ष में लगातार समर्थन अभियान चलाया जा रहा है। ब्‍लाक स्‍तरीय व न्‍याय पंचायत स्‍तरीय सम्‍मेलनों के अलावा मंडलीय पिछड़ा वर्ग व अल्‍प संख्‍यक सम्‍मेलन भी हो चुके हैं। विकलांगों को एलिम्‍कों के सहयोग से उपकरण वितरण के लिये भी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व वह अपने पैतृक गांव राजेंद्र नगर में भी विकलांग उपकरण शिविर का आयोजन कर चुके हैं। इसी क्रम में रविवार को शहर के ओपी लान में भी एक विकलांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिन यादव के अलावा उनके पिता व राज्‍यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव के अलावा सामाजिक संसाधन संस्‍थान के अरुण कुमार सिंह, अरुण त्रिपाठी व सपा कार्यकर्ता मनोज यादव, लालू यादव, जितेंद्र यादव, आकिल खां आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर 157 लोगों को ट्राइसाइकिल, 10 को कान की मशीन, 4 को व्‍हील चेयर, 10 को बैसाखी आदि उपकरण वितरित किये गये। नरेंद्र सिंह यादव ने इस मौके पर विकलांगों को स्‍व-व्‍यवसाय के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से 25 लाख रुपये तक का ऋण मात्र 4 प्रतिशत ब्‍याज पर उपलब्‍ध कराया जाता है। सचिन यादव ने कहा कि जो लोग दुर्घटना में अपने हाथ पांव गंवा चुके हैं उनको कृतिम अंग भी उपलब्‍ध कराये जायेंगे।