डीएम के औचक निरीक्षण में गायब डाक्टरों का वेतन काटने के निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में जिलाधिकारी पवन कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले डाक्टरों का वेतन काटने के निर्देश दिये।

DM PAWAN KUMARजिलाधिकारी ने लगभग 11 बजे निरीक्षण किया तो स्वास्थ्यकेन्द्र से डा0 रूबी, लिपिक राजेश सक्सेना गायब मिले। वहीं जब उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की चेक वितरण के बारे में जानकारी की तो पता चला कि ग्रामीण महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना की चेकें अब तक वितरित नहीं की गयी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए एमओआईसी मान सिंह वर्मा को निर्देश दिये कि वह जल्द से जल्द चेकें वितरित करवायें। यदि चेकें वितरित नहीं हो पाती हैं तो तहसील स्तर से चेकें वितरित करवायी जायें।जिसके बाद जिलाधिकारी पवन कुमार ने दवाओं का निरीक्षण किया। फार्मासिस्ट प्रेमचन्द्र एवं उमा ने दवा का भलीभांति निरीक्षण करवाया। इस दौरान डीएम ने चिकित्सालय के डाट्स केन्द्र, एक्सरे कक्ष, पैथालाजी, लैब का भी निरीक्षण किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]