ऑनर किलिंग की पुष्टि: प्रेमिका के पिता का मुकदमा एक्‍सपंज, पोस्‍टमार्टम में प्रेमी के हाथ व पैर में फ्रैक्‍चर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार को प्रेमी-प्रेमिका के शव मिलने की घटना में पोस्टसमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने प्रेमिका के पिता की ओर से लिखाई गयी एफआईआर एक्सपंज (खारिज) कर दी है। पोस्टपमार्टम रिपोर्ट में प्रेमी के गुप्तांग में गंभीर चोट के अलावा उसकी टांग व हाथ में भी फ्रैक्चिर होने की पुष्टिल की है। परिस्थि तिजन्यर साक्ष्योंब के अनुसार युवती के जीजा नंदू ने साली को उसके प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते देख लिया था, व प्रेमिका के भाइयों को भी जगा लिया था। जीजा के सामने अपनी बहिन की करतूत देख शर्मिंदगी में युवती के भाइयों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं, और अपनी बहिन व उसके प्रेमी दोंनों की गला दबा कर हत्याग कर दी।

 Lovers-Murderविदित है कि नगर के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला नैन मोहल्ले में शनिवार देर रात प्रेमी युगल की लाश नवविवाहिता के कमरे से बरामद हुई थी| पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रेमी युगल दुर्गेश व रजनी की गला दबाकर हत्या की गयी थी| हत्या से पूर्व दोनों की बेहरहमी से पिटाई की गयी| प्रेमी युवक दुर्गेश के पूरे शरीर पर आधा दर्जन चोटों के निशान मिले है, तथा अंडकोष भी क्षतिग्रस्त पाए गए है| दुर्गेश की टांग व हाथ में फ्रैक्चर निकला है। घटना के संबंध में मृतक सुधीर उर्फ़ दुर्गेश के भाई ने मृतक युवती रजनी के पिता मेवाराम, मौसी सुधा, मेवाराम के पुत्र प्रवीण, नवीन, पुत्री रेनू और दामाद शिवकुमार उर्फ़ नंदू सहित 6 लोगो को नामजद करते हुए कोतवाली फतेहगढ़ में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, वहीँ दूसरी ओर रजनी के पिता मेवाराम श्रीवास्तव ने मृतक प्रेमी युवक दुर्गेश पर लूटपाट के इरादे से घर में घुस कर बेटी रजनी की हत्या करने का आरोप लगाया था| पुलिस ने मेवा राम की ओर से लिखाये गये मुकदमे को एक्‍सपंज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक दुर्गेश के पड़ोस की युवती और अपनी मौसेरी बहन से सम्बन्ध काफी पहले से ही थे| दोनों पक्षों के परिजनों की इसकी जानकारी भली-भांति थी। इसी के चलते परिजनों ने दुर्गेश की शादी एक साल पहले ही हो गयी थी| लेकिन उसके रजनी से सम्बन्ध बने रहे| इसी बीच 15 दिन पहले रजनी की भी शादी उसके पिता ने दिल्ली में कर दी थी| चार दिन ससुराल में रहने के बाद चौथी की रस्म में वो मायके लौट आई| रविवार को रजनी की विदा होनी थी। इसी के चलते दुर्गेश आधी रात को प्रेमिका रजनी से मिलने रात में गया था| शायद वो आखिरी रात रजनी के दिल्ली जाने से पहले साथ बिताना चाहता था| मगर ये रात दोनों की जिन्दगी की आखिरी रात साबित हुई|

पुलिस सूत्रो के अनुसार अब तक हुई तफतीश में सामने आया है कि दोनों प्रेम-प्रेमिका को घर में सो रहे युवती के जीजा नंदू ने देख लिया। उसने ही अपने सालों को जगा कर नजारा दिखाया। जीजा के सामने अपनी बहिन की करतूत देख भाइयों का खून खौल गया और उन्हों ने वह कर दिखाया जिसे सभ्यसमज में आज भी ऑनरकिलिंग कह कर महिमा-मंडित किया जाता है।

फिलहाल पुलिस ने नगला नैन निवासी पूर्व सैनिक मेवाराम नाई, उनके पुत्र नवीन, प्रवीन व दामाद नन्हूं को गिरफ्तार कर लिया। चारो आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।