आईटीआई प्रवेश परीक्षा: 749 अभ्यर्थियों ने छोड़ा मैदान

Uncategorized

FARRUKHABAD : आईटीआई प्रवेश परीक्षा में प्रथम पाली को लेकर कई छात्र परीक्षा छोड़ गये। 18 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 9340 में 749 छात्र परीक्षा का मैदान छोड़ गये।

student

प्रातः से ही परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। 9 बजे शुरू करायी गयी प्रवेश परीक्षा में छात्रों की सघन तलाशी लेकर विद्यालयों में प्रवेश कराया गया। बीच में प्रशासनिक अधिकारी भी अभ्यर्थियों पर निगरानी रखे रहे। कुल 10770 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 9340 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन उसमें से 749 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया।

[bannergarden id=”8″]

पूर्व में फतेहगढ़ जीआईसी कालेज के प्रवेशपत्र पर फर्रुखाबाद अंकित होने से अभ्यर्थी भटक गये। जिसके लिए तकरीबन आधा दर्जन वाहनों को जीआईसी फर्रुखाबाद से फतेहगढ़ के लिए लगाया गया। जिस पर बैठकर अभ्यर्थी परीक्षा देने city majistrateपहुचे। द्वितीय पाली में 1430 अभ्यर्थी और बैठेंगे।

[bannergarden id=”11″]

इस सम्बंध में आईटीआई के प्रधानाचार्य के एम सिंह ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से करा दी गयी। कुछ अनुपस्थित अभ्यर्थी अपने निजी कारण से परीक्षा में भाग लेने नहीं पहुंचे।