पुण्य तिथि पर याद किये गए अमर शहीद बनर्जी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केंद्रीय कारागार परिसर में आयोजित शहीद मणीन्द्रनाथ बनर्जी को पुण्य स्मृति समारोह के दौरान उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए याद किया गया| पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों को प्रेरणा मिलाती है और पुराने इतिहास की जानकारी मिलने पर उनमे उत्साह बढ़ता है| उन्होंने कहा कि शहीदों की कथनी करनी और सोंच में एकरूपता थी. इसी लिए वह जो ठान लेते थे, पूरा करके दिखाते थे.

पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, महरम सिंह, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ आदि ने श्री बनर्जी को याद किया| स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अनंत राम श्रीवास्तवजेएल कनौजिया, विजय सागर शर्मा, नाम कुमार अवस्थी आजाद, पिके द्विवेदी आदि स्वतंत्रता सेनानियों को साल उड़ाकर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया|

इस दौरान कार्यक्रम के सह सयोंजक डा० रामक्रष्ण राजपूत की ” कीर्ति गाथा मुक्ति संग्राम की ” स्मारिका का विमोचन किया गया. नगर मजिस्ट्रेट डॉ महेंद्र सिंह, डा० कैसर खां, सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला, ज्ञानी गुरु वचन सिंह, बहन सुमन, आदि मौजूद रहे.