योग गुरू के मिशन 2014 को सफल बनाने में लगें कार्यकर्ता

Uncategorized

FARRUKHABAD : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की संयुक्त बैठक योग भवन फतेहगढ़ में जिला प्रभारी रामदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बार्ड, ग्राम और तहसील की समितियों के गठन की समीक्षा की गयी। निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने पर बल दिया गया। योग गुरू बाबा का मिशन 2014 में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का है। राष्ट्र को एक सशक्त प्रधानमंत्री व 250 सांसदों की महती आवश्यकता है। काला धन भारत को वापस मिले, भ्रष्टाचार मुक्त देश हो तथा सशक्त लोकपाल विधेयक शीघ्र पारित हो। मण्डल प्रभारी रविशंकर कटियार ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। युवा भारत की हरिद्धार में 8 जून से होने वाली बैठक में इस जनपद से भी युवाओं को भेजना है।

[bannergarden id=”8″]

जिलाउपाध्यक्ष दिवाकरनंद दुबे ने कहा कि हमें हर जगह हर व्यक्ति से योग, आयुर्वेद और अध्यात्म की ही चर्चा करनी है। यदि योग व अध्यात्म हमारे राष्ट्र में जाग जायें तो निश्चय ही देश भ्रष्टाचार मुक्त हो सकता है। संरक्षक चन्द्र प्रकाश बाथम, प्रकाशचन्द्र कटियार, ओमवीर सिंह, गौरव बाथम, कल्पना सक्सेना, ए के सक्सेना, नंद किशोर, विक्रम सिंह, नाहर सिंहpatanjali, हरिनाथ सिंह, पंकज शर्मा, नरेन्द्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किये।

पेंशनर्स को मिलने वाले लाभों की दी जानकारी
फर्रुखाबाद: रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक लोको रोड, नगला दीना भोलेपुर में संगठन मंत्री एन के भल्ला के आवास पर हुई। बैठक में रामरूप तिवारी एवं एन के भल्ला ने वर्ष 2006 से पूर्व के पेन्शनर्स के हित में कैट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के दिये गये निर्णय पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी पेन्शनर्स को मिलने वाले वित्तीय लाभों से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को मूल पेंशन में जोड़ देने एवं चिकित्सा भत्ता 1200 प्रति माह करने के सम्बंध में भारत में पेशनर समाज नई दिल्ली द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।

[bannergarden id=”11″]

महासचिव रियाज अहमद फारुकी ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री से पत्र लिखकर आग्रह करेंगे कि वे न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय को लागू करायें तथा व्यर्थ की मुकदमेंबाजी में सरकार का समय व पैसा बर्बाद न होने दें। बैठक की अध्यक्षता रामरूप तिवारी ने व संचालन वीरेन्द्र सिंह यादव ने किया। राधाकृष्ण, राजाराम चौकीदार, आर एस राठौर आदि दो दर्जन लोग मौजूद रहे।