UPSEE 2013: 26/27 मई को आएगा परिणाम, काउन्सलिंग 30 जून से!

Uncategorized

UPSEE 2013लखनऊ: राज्य इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा UPSEE का परिणाम दो दिनों में (26 या 27 मई को) आ जाएगा। काउंसलिंग जून के अंतिम सप्ताह से होगी। इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया में कई परिवर्तन हो सकते हैं। निजी कालेजों के लिए यह अच्छी खबर है कि विगत चार सालों से गिर रही प्रवेशार्थियों की संख्या, यूपीटीयू ब्रांड बहाली प्रक्रिया शुरू होने से इस बार स्थिर रही है।

[bannergarden id=”8″]
प्रदेश के दोनों प्राविधिक विश्वविद्यालयों (एमटीयू व जीबीटीयू) से संबद्ध निजी व सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों में संचालित बीटेक, बीआर्क, बीफार्मा, एमबीए व एमसीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस बार 1.95 लाख प्रवेशार्थी लाइन में हैं। परीक्षा कराने वाले विश्वविद्यालय जीबीटीयू ने काउंसलिंग में परिवर्तन का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

[bannergarden id=”11″]
काउंसलिंग 30 जून से हो सकती है। हालांकि अभी दोनों विश्वविद्यालयों को एक करके यूपीटीयू बनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। विधान सभा से पारित प्रस्ताव को प्रवर समिति ने पारित कर दिया है जिसे विधान परिषद से स्वीकृति मिलनी शेष है। चूंकि शासन ने यूपीएसईई से पहले यह फैसला ले लिया था इसलिए इस बार 2009 से लगातार गिर रही प्रवेशार्थी संख्या बढ़ी तो नहीं लेकिन पिछले वर्ष के बराबर रही। बीटेक की सीटों में लगभग 5 हजार का इजाफा हुआ लेकिन एमबीए व एमसीए में प्रवेशार्थियों की संख्या में लगभग 6 हजार की गिरावट हुई है।
ये माने जाएंगे क्वालीफाई

विश्वविद्यालय के नियमानुसार सामान्य व ओबीसी के जो अभ्यर्थी 25 प्रतिशत व एससीएसटी के जो अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में 20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेंगे, उन्हें क्वालीफाई माना जाएगा। उनकी रैंक जारी होगी। वे काउंसलिंग के लिए अर्ह होंगे।

सीटों का बंटवारा निम्न प्रकार होगा (% में )

AIEEE : 20%
मैनेजमेंट कोटा : 15%
काउंसलिंग से : 65%