प्रापर्टी डीलर व उसके पुत्रो ने बिजली मिस्त्री को बंद कर किया मरणासन्न, फायरिंग

Uncategorized

m,arpitफर्रुखाबाद: शनिवार देर शाम प्रापर्टी डीलर ने अपने पुत्रो के साथ मिलकर बिजली मिस्त्री को पकड कर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी| कांच की बोतल उसके गर्दन पर मारदी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया| मिस्त्री को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा उसकी हालत गम्भीर होने पर रिफर करने की तैयारी चल रही है|घटना के समय फायरिंग भी की गयी|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला दीना निवासी बिजली मिस्त्री जितेन्द्र उर्फ़ पचासी पुत्र राधेलाल भोलेपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था| उसी दौरान मौके पर मौजूद प्रापर्टी डीलर प्रेमचन्द गुप्ता व उसके पुत्र सौरभ गुप्ता, दीपक व गोविन्द खड़े थे| आरोप है की पचासी को पकड़ लिया और अपनी दुकान में बंद कर मारपीट के अधमरा कर दिया गया और फरार हो गये| जानकारी होने पर परिजन पचासी को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| जंहा हालत गम्भीर होने पर उसकी रिफर करने की तैयारी चल रही है| अस्पताल पंहुच कर कर्नलगंज चौकी प्रभारी संतोष ने पंहुच कर जाँच पड़ताल की है|