मोहब्बत की जंग में प्रेमिका के घर मारा गया राजेन्द्र

Uncategorized

Murderफर्रुखाबाद: जहानगंज थाने के ग्राम अंबापुर निवासी राजेन्द्र शुक्रवार की शाम प्रेम प्रसंग की भेंट चढ़ा गया। राजेंद्र एटा में अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था| मृतक के भाई ने प्रेमिका के परिजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

शनिवार को पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद फर्रुखाबाद के जहानगंज थाने के ग्राम अंबापुर निवासी रामू ने बताया कि उसका भाई राजेन्द्र 20 जून को बहन पूजा की शादी से 10 दिन पूर्व मलावन कस्बा निवासी रिश्तेदार की लड़की को घर ले गया था। तभी से उस लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत भी होती थी। प्रेमिका ने ही फोन करके दिल्ली से उसके भाई को बुलाया था। वह अपनी प्रेमिका से मिलने शुक्रवार को कस्बा मलावन आया हुआ था। आरोप है कि लड़की के परिजनों ने उसके भाई को जहर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि शुक्रवार की शाम राजेन्द्र प्राथमिक विद्यालय में अचेत हालत में पड़ा मिला था। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के आपात कक्ष में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। एसओ मलावन नौशाद अहमद खां ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। शनिवार की शाम तक मृतक के भाई रामू की ओर से पुलिस को हत्या के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच करने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]