कुंडा कांड: छह घंटे से जारी है राजा भैया से पूछताछ

Uncategorized

लखनऊ: कुंडा बलीपुर के तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने बुधवार को पूर्व मंत्री व कुंडा के विधायक राजा भैया को कैंप कार्यालय में तलब किया। सुबह करीब साढ़े दस बजे राजा भैया अपने करीबियों गोपाल जी, गुलशन यादव, छविनाथ यादव व चालक रोहित सिंह के साथ कैंप कार्यालय पंहुचे।
यहां पहुंचने के बाद सीबीआइ अधिकारियों ने राजा भैया और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी से अलग-अलग पूछताछ शुरू की जबकि गुलशन यादव, छविनाथ यादव व रोहित सिंह को हाल में बैठा दिया गया। साढ़े दस बजे से शुरू हुई पूछताछ अपराह्न ढाई बजे तक जारी थी। उनको कैंप कार्यालय में प्रात: दस बजे बुलाया था, लेकिन वो एक घंटा विलंब से पहुंचे। सीबीआइ कैंप कार्यालय में इस दौरान हाई अलर्ट था। कार्यालय परिसर में चार थाना की फोर्स के साथ एक सेक्शन पीएसी भी तैनात है।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान कैंप कार्यालय व उसके आसपास राजा समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। मीडिया को कैंप कार्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर ही रोका गया है। राजा भैया का कोई भी समर्थक उनके पास नहीं पहुंचा और न ही कोई नारेबाजी हुई।चर्चा सिर्फ एक ही बात की राजा भैया से क्या पूछताछ हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआइ ने राजा भैया को पूछताछ के लिए नोटिस देकर कुंडा स्थित कैंप कार्यालय में बुलाया है।

डीएसपी कुंडा जियाउल हक के हत्या मामले में राजा भैया पर षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद ने दर्ज कराया है। हालांकि डीएसपी की हत्या में पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना करते हुए सीबीआइ ने बलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हे यादव के पुत्र और भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में दो मार्च को ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या कर दी गई थी। बाद में मौके पर पहुंचे डीएसपी कुंडा जियाउल हक को उग्र भीड़ ने मार डाला और इस बीच प्रधान नन्हे के भाई सुरेश की भी गोली लगने से मौत हो गई।