पिछला खर्च नहीं कर पाया, आगला मांगने पहुच गए

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सरकारी धन जितनी जल्दी और ज्यादा हो सके उतना ही अधिकारी चाहता है| नया बजट मांगने पहुचे जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को आज मीटिंग में अपर जिलाधिकारी ने बैरंग वापस लौटा दिया| दरअसल में वर्ष २०१२-१३ में आये बजट का चौथाई हिस्सा भी अधिकारी खर्च नहीं कर पाये थे और अगले का मांग पत्र बनाकर अनुमोदन के लिए तैयारी कर बैठे|
Collectret Farrukhabad
फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने अगले वर्ष के लिए कबरगाहो की बॉउंड्री वाल के लिए बजट प्लान तैयार कर लिया है| मगर इस वर्ष मिला 1.51 करोड़ रुपये से बन्ने वाली 22 बॉउंड्री वाल में से केवल 7 का का ही काम पूरा हो पाया है| 5 कबरगाहो की बॉउंड्री बनने में कांनुनी पचड़ा फसा हुआ है| अपर जिलाधिकारी ने यह कहकर जिला अल्पसंख्या अधिकारी को लौटा दिया कि पहले पिछला बजट खर्च करो| क्योंकि काम पूरा होने के बाद भी पैसा बचेगा उसके बाद नया बजट मांगना ठीक होगा|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]