RTI: माया ने 5.35 मिनट की फिल्म पर खर्च कर दिए 12 करोड़ 90 लाख 94 हजार 744

Uncategorized

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पूर्व की मायावती सरकार ने कदम कदम पर जनता के पैसे को जमकर उड़ाया । पिछली सरकार को यदि याद किया जायेगा तो सिर्फ घोटालों और पैसों की खुली लूट के लिए कदम कदम पर घपलों घोटालों का ऐसा जाल बिछाया गया कि उनके ताने बने में आम आदमी उलझ कर रह गया। अभी तक मायाराज के घोटाले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला तो सीधा माया से ही जुड़ा हुआ है। बसपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर माया ने आम आदमी के खून पसीने की कमाई से अपनी उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया था।
mayawati12
लखनऊ के आरटीआई कार्यकर्ता विमल खेमानी ने इस संबंध में एक आरटीआई आवेदन किया था। जिसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जो जवाब दिया वो हैरत में डालने वाला था।
[bannergarden id=”8″]
जवाब में कहा गया कि बसपा सरकार ने 4 वर्ष पूरे होने पर 5.35 मिनट की फिल्म के निर्माण पर 1.48 करोड़ रुपया खर्च किया था। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लगभग तेरह छोटे बड़े निजी न्यूज़ चैनल पर 1 अप्रैल, 2010 से 31 मार्च, 2011 और 1 अप्रैल, 2011 से 30 नवंबर, 2011 तक चलवाया गया जिसपर 11 करोड़ 42 लाख 94 हजार 744 रुपये खर्च आया था। विभाग के इस जवाब से खेमानी खुश नहीं हैं।
[bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री माया ने सत्ता में रहते विज्ञापनों पर 1,21,89,40,738 रुपए खर्च किए। 2007-08 से 2011-12 में सजावटी विज्ञापनों पर 1,21,89,40,738 रुपए का व्यय हुआ। सूचना विभाग के विज्ञापन का है। इसके साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों का खर्च अलग है। अलग-अलग वर्ष के हिसाब से 2007-08 में 13,38,66,905 रुपए, वर्ष 2008-09 में 20,12,46,174 रुपए, वर्ष 2009-10 में 17,86,52,427 रुपए, वर्ष 2010-11 में 33,00,17,407 रुपए और वर्ष 2011-12 में 37,50,00,825 रुपए व्यय किए गए।