डाक्टर की तलाश में सीएमएस ने शकुन एक्स-रे पर मारा छापा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में वैसे तो डाक्टरों का समय से न आना व समय से पहले चले जाना आम बात हो गयी है व सरकारी चिकित्सकों के लोहिया अस्पताल के बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस करना भी कोई नयी बात नहीं है, लेकिन प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे एक डाक्टर से जब किसी ने सीएमएस से प्राइवेट प्रैक्टिस की शिकायत करने की बात कही तो डाक्टर ने रौब झाड़ते हुए कहा कि वह हमारा क्या कर लेंगे, इस कमाई में तो उनका भी हिस्सा है|

हुआ यूँ कि लोहिया अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.के.पी गर्ग डयूटी टाइम में लोहिया गेट के सामने शकुन एक्स-रे में प्राइवेट प्रैक्टिस करते है| लोहिया अस्पताल में जब आज मरीज डा. गर्ग को दिखाने पहुंचे तो डॉ. साहब जरूरी काम का बहाना बनाकर ड्यूटी छोड़ कमाई के चक्कर में शकुन एक्स-रे सेन्टर पहुँच गये। वहां  डॉ. साहब धड़ल्ले से मरीजो को देखने में जुट गए| उधर लोहिया अस्पताल में मरीज डॉ.गर्ग की तलाश में भटकने लगे।  डॉ.गर्ग के कमरा नंबर ३३ के सामने मरीजो की भारी भीड़ लग गयी, लेकिन डॉ.साहब का कोई अता-पता नही था|

डॉ.के.पी.गर्ग को शकुन एक्स-रे में बैठा देख किसी ने उन्हें उनका फर्ज याद दिलाने की कोशिश की तो डॉ.साहब बेख़ौफ़ होकर उल्टा उस पर ही बरस पड़े और बोले कि सीएमएस से शिकायत करने से कुछ नही होगा सीएमएस भी तो मुझसे हिस्सा लेते है| सीएमएस को इस बात की सुचना जब जेएनआई ने फोन पर दी तो उनके होश उड़ गए और वह पैदल ही शकुन एक्स-रे पर छापा मारने पहुँच गए| सीएमएस के आने की सूचना मिलते ही एक्स-रे संचालक राजेश तिवारी व डॉ.के.पी.गर्ग मौके से फरार हो गए|

सीएमएस डॉ.ए.के पाण्डेय ने बताया कि डॉ.के.पी गर्ग पर लगाया गया आरोप गलत है| फिर भी इस सम्बन्ध में जाँच की जा रही है दोषी पाए जाने पर गर्ग के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी|