समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी पवन कुमार को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उन्होंने मांग की कि नहर माइनर व राजवहों में पानी टेल तक पहुंचाया जाये तथा बंद पड़े माइनरों को चालू किया जाये। गेहूं क्रय केन्द्र कागजों पर ही सीमित है जो सुचारू रूप से चलवाये जायें। वर्ष 2002 के बीपीएल सर्वे को आधार पर तमाम ऐसे गरीबों को वंचित रखा गया जिनके पास आज भी मकान नहीं है। उन्हें पहले आवास दिये जायें।

kisan union[bannergarden id=”8″]

बालू का अवैध खनन जोरों पर हो रहा है जिसे रोका जाये। विद्युत व्यवस्था देहात क्षेत्र की ध्वस्त चल रही है, ग्रामीणों को विद्युत 4 से 6 घंटा मात्र मिल रही है, फसलें सूख कर गिर रही है। ग्राम पंचायत लगुनावरी में ओमकार तथा केशराम, राकेश के मोटर कनेक्शन चेक किये जायें। नये राशनकार्डों का सर्वे ग्रामों में खुली पंचायत न कराकर प्रधान के घरों पर किया जा रहा है वह गलत है। खुली पंचायत में चयन किया जाये।

[bannergarden id=”11″]